जारी है पुलिस का धरपकड़ अभियान, कहीं पकड़ा लाखों का सोना कहीं 72 पव्वे शराब

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। लोकसभा चुनाव को देखते हुए जिले में पुलिस का धरपकड़ अभियान जारी है। बैजनाथ पुलिस ने 17 लाख का सोना पकड़ा तो झिरौली पुलिस ने 72 पव्वे शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
  थानाध्यक्ष बैजनाथ प्रताप सिंह नगरकोटी के नेतृत्व में  पुलिस टीम पंचास तिराहे पर वाहनों/संदिग्ध व्यक्तियों/ संदिग्ध वस्तुओं की चैकिंग की जा रही थी। इसी बीच एक ब्यक्ति पीठ पर बैग लगाए हुए पैदल पैदल गरुड़ बाजार की ओर आ रहा था। आचार संहिता व संदिग्धता के मद्देनजर पूछताछ/चैक किया गया तो उसके पास से कुल 231.66 ग्राम के सोना, जेवरात बरामद हुआ आरोपी मुकेश शाह निवासी बिहार, हाल निवासी देवनाई से बरामद सोना जेवरात के सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उसके द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर/वैध प्रमाण नहीं दिया गया। जिस पर पुलिस ने आगामी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत आदर्श आचार संहिता नियम से अवगत कराते हुए बरामद सोना जेवरात को नियमानुसार कब्जे में लिया है। पुलिस टीम में एसआई जीवन सिंह सामंत, आरक्षी सुरेन्द्र कुमार, राजेश भट्ट, विजय अधिकारी शामिल थे।

     उधर झिरौली पुलिस ने अवैध शराब व अन्य मादक पदार्थों की बिक्री/ तस्करी पर प्रभावी रुप से अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे सघन चैकिंग अभियान के तहत नरेंद्र सिंह पुत्र अमर सिंह, निवासी- ग्राम पाना, तहसील काफलीगैर, जिला-बागेश्वर, उम्र-38 वर्ष के कब्जे से स्थान कभड़ा, थाना झिरौली, बागेश्वर में 24 पव्वे अंग्रेजी, 48 पव्वे देशी समेत कुल 72 पव्वे अवैध शराब बरामद के साथ गिरफ्तार किया।  आरोपी के खिलाफ धारा 60(1) आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में HC दलजीत सिंह, पीआरडी ललित पंत शामिल थे।