रोडवेज के बेड़े में शामिल हुई 130 नई बसें, सीएम धामी ने दिखाई हरी झंडी

ख़बर शेयर करें -

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को ISBT, देहरादून में उत्तराखंड परिवहन निगम की 130 नवीनतम BS-06 मॉडल की बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि निश्चित रूप से अत्याधुनिक तकनीक से लैस ये बसें उत्तराखण्ड की आर्थिक और पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही सुरक्षित, सुविधाजनक और आरामदायक परिवहन सुविधा उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण साबित होंगी। हमारा संकल्प राज्य के सुदूर गाँवों को बेहतर सड़कों और आधुनिक परिवहन तंत्र से जोड़ना है।

यह भी पढ़ें 👉  पूर्व कैबिनेट मंत्री ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी, प्रदेश चुनाव अधिकारी को भेजा पत्र

धामी ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में प्रदेश सरकार ने परिवहन निगम को सुदृढ़ बनाने के लिए कई कदम उठाए हैं, जिनके परिणामस्वरूप आज निगम घाटे से उबरकर मुनाफे की ओर अग्रसर है। हमारा उद्देश्य इस सफलता को आगे भी बनाए रखना है, ताकि उत्तराखण्ड का परिवहन ढांचा और अधिक सुदृढ़ एवं उन्नत बन सके।