नौकोड़ी के केदार के नाम एक और उपलब्धि, काला नाग को किया फतह

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट तहसील क्षेत्र के नौकोड़ी गांव निवासी बीएसएफ के जवान केदार कोरंगा ने पर्वतारोहण में एक और उपलब्धि अपने नाम कर ली है। उन्होंने बीएसएफ के पर्वतारोहण अभियान में शामिल होकर उत्तरकाशी के काला नाग पर्वत की चोटी को फतह किया है। इस अभियान में बीएसएफ के आठ सदस्य शामिल थे। दल का नेतृत्व पद्मश्री पुरस्कर प्राप्त लव राज धर्मशक्तु ने किया।

केदार कोरंगा साल 2002 से पर्वतारोहण अभियान से जुड़े हैं। इससे पहले वह दो बार माउंट एवरेस्ट और एक बार माउंट कंचनजंगा मैं सफल आरोहण कर चुके हैं। केदार कोरंगा ने बताया कि काला नाग पर्वत को ब्लैक पिक के नाम से भी जाना जाता है। इस पर्वत की ऊंचाई 6387 मीटर है। इसके अलावा भी वह कई अन्य बर्फीली चोटियों मैं सफलतापूर्वक चढ़ाई कर चुके हैं। केदार की इस उपलब्धि पर क्षेत्र और जिले वासियों ने खुशी जताई है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.