बागेश्वर। जिले के दो युवा खिलाड़ियों ने आर्म रेसलिंग या पंजा लड़ाने की राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। खिलाड़ियों की सफलता पर जिलेवासियों ने खुशी जताई है।
राज्य स्तरीय आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता का आयोजन रुद्रपुर में 21 अप्रैल को हुआ। प्रतियोगिता में कत्यूर बाजार निवासी कृष्णा पांडेय ने 80 किग्रा और नगर निवासी मयंक कर्नाटक ने 70 किग्रा भार वर्ग में दूसरा स्थान हासिल किया। दोनों खिलाड़ियों के उपविजेता रहने पर परिजनों ने खुशी जताई है। कृष्णा के दादा पीतांबर पांडेय, दादी मोहिनी पांडेय, पिता आलोक पांडेय, माता ममता पांडेय और मयंक के पिता डीएन कर्नाटक और माता आशा कर्नाटक बच्चों की सफलता से उत्साहित हैं।