पावो नूरमी गेम्स में नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास, पहला स्थान हासिल कर जीता गोल्ड

ख़बर शेयर करें -

ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता एथलीट नीरज चोपड़ा ने पावो नूरमी खेलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए 85.97 मीटर भाला फेंक कर कर स्वर्ण पदक जीता। फिनलैंड के टोनी केरानेन 84.19 मीटर के साथ और ओलिवियर हेलांडर ने 83.96 मीटर थ्रो कर तीसरे स्थान पर रहे।
  नीरज चोपड़ा ने पहली बार में 83.62 मीटर का थ्रो किया। दूसरे प्रयास में  83.45 मीटर, तीसरे प्रयास में  85.97 मीटर और चौथे प्रयास में 82.21 मीटर का थ्रो किया। नीरज का यह इस मुकाबले का सबसे कमजोर थ्रो रहा, लेकिन इससे उनकी बढ़त पर कोई फर्क नहीं पड़ा। पांचवें प्रयास में नीरज फाउल कर बैठे, लेकिन राहत की बात यह रही कि इस प्रयास में भी कोई नीरज को पीछे नहीं छोड़ सके। छठे प्रयास में उन्होंने 82.97 मीटर का थ्रो किया।