टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने रचा इतिहास, 43 साल की उम्र में बने नंबर वन

ख़बर शेयर करें -

इंडियन टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना ने इतिहास रच दिया है। रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। 43 वर्षीय रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन ने क्वार्टरफाइनल मैच 6-4, 7-6 (7-5) से जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इस जीत के बाद रोहन बोपन्ना और मैट एबडेन मेंस डबल्स में वर्ल्ड नंबर-1 पर काबिज हो गए हैं।

रोहन बोपन्ना ने ऑस्ट्रेलिया के एबडेन के साथ छठी वरीयता प्राप्त अर्जेंटीना के मैक्सिमो गोंजालेस और आंद्रेस मोल्तेनी को करीब पौने दो घंटे तक चले क्वार्टर फाइनल में 6-4, 7-6 से हराया। अब उनका सामना थॉमस माचाक और झिंझेन झांग की गैर वरीय जोड़ी से होगा। रोहन बोपन्ना टूर्नामेंट खत्म होने के बाद सोमवार 29 जनवरी 2024 को पुरुष युगल रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच जाएंगे। इससे पहले अमेरिका के राजीव राम अक्टूबर 2022 में 38 साल की उम्र में शीर्ष रैंकिंग पर पहुंचे थे। रोहन बोपन्ना की इस उपलब्धि पर सानिया मिर्जा ने भी खुशी जाहिर की है। सानिया मिर्जा ने रोहन बोपन्ना के साथ वाली तस्वीर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी बनाया। उन्होंने X  पर पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘बहुत गर्व है Ro.’ इसके बाद सानिया ने ब्लू हार्ट वाली इमोजी भी शेयर करते हुए आगे लिखा, ‘कोई भी इससे ज्यादा की चाहत नहीं रखता है। नंबर वन रोहन बोपन्ना।’