आईआईटी रुड़की में बैडमिंटन कोच बनी बागेश्वर की हेमा

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो और राष्ट्रीय स्तर की बैडमिंटन खिलाड़ी हेमा कोरंगा का चयन आईआईटी रुड़की में बैडमिंटन कोच के पद पर हुआ है। उनकी उपलब्धि पर जिले के खेलप्रेमियों ने खुशी जताई है।

मूल रूप से कपकोट तहसील की हेमा कोरंगा का परिवार चौरासी में रहता है। हेमा ने कोच कमलेश तिवारी और किरन नेगी से ताइक्वांडो का ककहरा सीखा। इस खेल में उनका मन लग गया और उन्होंने ताइक्वांडो में स्कूल स्तर की प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर भागीदारी करने का गौरव हासिल किया। ओपन वर्ग में उन्होंने ताइक्वांडो की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया। बैडमिंटन में वह यूनिवर्सिटी से ऑल इंडिया स्तर की प्रतियोगिता में भागीदारी कर चुकी हैं। उन्होंने ग्वालियर से खेल में बैचलर और ‌मास्टर्स डिग्री हासिल की। बेंगलूरु से बैडमिंटन कोचिंग का डिप्लोमा प्राप्त किया। वर्तमान में वह बेंगलूरु से खेल विषय पर पीएचडी कर रही हैं। उन्होंने अपने सफलता का श्रेय पिता दान सिंह कोरंगा, माता जानकी कोरंगा, कोच कमलेश तिवारी, किरन नेगी, बैडमिंटन कोच प्रोफेसर जयश्री आचार्य और सौन सन्याल को दिया। उनकी उपलब्धि पर ताइक्वांडो संघ के सीवीएस बिष्ट, डीएस परिहार, अनिल कार्की, संजय वर्मा, बैडमिंटन संघ के सुरेश खेतवाल, विपिन कर्नाटक, डॉ. हरीश दफौटी आदि ने खुशी जताई है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.