बागेश्वर। आगामी 19 अप्रैल को होने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए स्वीप ने अनोखी पहल की है। स्वीप के सदस्यों ने नुमाइशखेत मैदान के समीप स्टार इवनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया इस दौरान गीत और संगीत के माध्यम से मतदाताओं को अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए जागरूक किया गया।
स्वीप के सहायक नोडल अधिकारी कैलाश प्रकाश चंदोला और आलोक पांडेय के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में जागरूकता भरे गीत गाए गए। कार्यक्रम संयोजक डॉ. हरीश दफौटी और युवा नीरज भंडारी ने कुमाऊनी और हिंदी में मतदाता जागरूकता के गीत सुनाए। सहायक नोडल पांडेय ने लोगों को मतदान की शपथ दिलाई। इस मौके पर उमेश चंद्र जोशी, डीएल वर्मा, जेपी कुनियाल, डीएल वर्मा, कन्हैया वर्मा, हिमांशु चौबे, प्रकाश पांडेय, आरपी कांडपाल, कवि कांडपाल आदि मौजूद रहे।