नहाने के दौरान डूबने से किशोर की मौत, घर पर मचा कोहराम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। सरयू नदी में नहाने के दौरान एक किशोर की डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।

मिली जानकारी के अनुसार ग्वाड़ निवासी 15 साल का किशोर सौरभ सिंह स्यूनेरी अपने दोस्तों के साथ सरयू नदी में नहाने गया था। नहाने के दौरान वह तेज बहाव की चपेट में आया और डूब गया। सूचना मिलने के बाद मौके पर सीओ ऑपरेशन अंकित कंडारी, अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र और प्रभारी कोतवाल खुशवंत सिंह के साथ पुलिस, एसडीआरएफ और फायर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद किशोर के शव को बरामद किया।

यह भी पढ़ें 👉  घर की तरफ बढ़ रही आग को बुझाने के प्रयास में दो लोग झुलसे

प्रभारी कोतवाल खुशवंत सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इधर घटना के बाद परिजन सदमे में है। वही गांव में भी शोक की लहर फैल गई है। घटना पर क्षेत्रीय विधायक सुरेश गढ़िया, जिला पंचायत अध्यक्ष बसंती देव पूर्व विधायकबलवंत सिंह भौर्याल, ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी आदि ने दुख जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: सड़क हादसे में तीन लोगों की मौके पर मौत