फिर डोली धरती, कई देशों में महसूस हुए झटके, कहीं 7.2 तो कहीं 6.1 मापी गई तीव्रता

ख़बर शेयर करें -

एक बार फिर धरती हिली और कई देशों में एक साथ भूकंप के झटके महसूस किए गए। पापुआ न्यू गिनी के मोरेसबी, दक्षिण चीन सागर और तिब्बत के शिजांग में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। हालांकि अब तक भूकंप से किसी प्रकार के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार शिजांग में भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.2 मापी गई।भूकंप रात को एक बजकर 12 मिनट पर आया था।
पापुआ न्यू गिनी के मोरेसबी में रात 11.34 मिनट पर भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 7.2 मापी गई। भूकंप का केंद्र 80 किलोमीटर की गहराई में था। हालांकि देश में सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गई है।
वहीं चीन के भूकंप नेटवर्क्स सेंटर के मुताबिक दक्षिण चीन सागर में 6.1 की तीव्रता से भूकंप आया। स्थानीय समयानुसार सुबह तीन बजकर 32 मिनट पर आए  भूकंप का केंद्र 600 किलोमीटर की गहराई में था।