
बागेश्वर। एसडीआरएफ की टीम ने महिर्षि विद्या मंदिर बिलौना में छात्र-छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए।

एसडीआरएफ के हेड कांस्टेबल नवीन कुंवर के नेतृत्व में टीम ने छात्र-छात्राओं को प्राकृतिक आपदा, भूकंप, वाहन दुर्घटना, के समय आत्मरक्षा करने का प्रशिक्षण दिया। टीम ने प्राथमिक उपचार के टिप्स दिए। नवीन कुंवर ने कहा कि मुश्किल के समय छोटी-छोटी सावधानियां कर जनहानि रोकी जा सकती है। उन्होंने कहा कि एसडीआरएफ की टीम अन्य विद्यालयों में भी प्रशिक्षण शिविर लगाया जाएगा प्रशिक्षण टीम में संतोष सिंह, अमित टम्टा, सोहन चौबै आदि थे। प्रशिक्षण में 285 छात्र-छात्राएं और 30 शिक्षक मौजूद थे।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें