पंतनगर के विख्यात कृषि मेले की तारीखों में हुआ बदलाव,अब इस तारीख से लगेगा कृषि मेला

ख़बर शेयर करें -

लगातार हो रही बारिश और आगामी खराब मौसम की चेतावनी के दृष्टिगत पन्तनगर विश्व विद्यालय में आयोजित होने वाले किसान मेले को लेकर पंतनगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने किसान मेले की तारीख में बदलाव किया है।

पन्तनगर कृषि मेला प्रशासन का कहना है कि वर्तमान मे अत्यधिक वर्षा होने के कारण गोविन्द बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय पंतनगर में आयोजित होने वाला 112वां अखिल भारतीय किसान मेला एवं कृषि उद्योग प्रदर्शनी पूर्व निर्धारित तिथि 14-17 अक्टूबर 2022 को होनी थी लेकिन अत्यधिक बरसात के बाद पन्तनगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने नई तिथि 17-20 अक्टूबर 2022 तक किया जाना सुनिश्चित किया गया है । वही खेती किसानी से जुड़े लोगों को हुई असुविधा के लिए पन्तनगर विश्वविद्यालय प्रशासन ने अत्यन्त खेद व्यक्त किया है । प्रशासन ने आशा व्यक्त करते हुए कहा है कि आपका सभी का सहयोग विश्वविद्यालय को पूर्व की भांति प्राप्त होता रहेगा ऐसी कामना करते हैं ।