कहीं दरकता पहाड़, कहीं उफान पर नदी, बारिश ने बढ़ाई परेशानी (देखें वीडियो)

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिले में भारी बारिश का कहर जारी है। बारिश से धारचूला के सोबला में भेती गाड़ ऊफान पर आ गई और नदी में बना वैली ब्रिज बह गया है। मूसलाधार बारिश के कारण धौली गंगा भी जबरदस्त ऊफान पर आ गई। बारिश से सोबला के निकट स्थित खेत गांव में भूस्खलन भी हुआ है। वहीं मुनस्यारी के मल्ला जोहार में भूस्खलन से दो मजदूर घायल हुए हैं।

शनिवार से हो रही भारी बारिश से मल्ला दारमा के ग्राम सोबला के भेती गाड़ में वेली ब्रिज बह गया। इससे आवागमन ठप हो गया है। वेली ब्रिज बहने से तवाघाट सोबला के बीच आवागमन बाधित हो गया है। एसडीएम नंदन कुमार ने  नुकसान के आंकलन के लिए राजस्व टीम को मौके पर भेज दिया है। इधर मुनस्यारी के मल्ला जोहार के बुगडियार में भूस्खलन की चपेट में आने से लोनिवि के दो मजदूर गणेश राम पुत्र नैन राम रातिर गोगिना निवासी और मंगल सिंह ढोकटी पुत्र हयात सिंह घायल हो गए।

यह भी पढ़ें 👉  कंट्रीवाइड के उपाध्यक्ष की सक्सेस स्टोरी को फोर्ब्स पत्रिका में मिला स्थान, रेडक्रॉस सोसायटी ने किया डॉ. पांडेय को सम्मानित