बागेश्वर पुलिस ने जुआ खेलने वाले 10 लोगों को किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

जनपद में घटित होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाये जाने के क्रम में मुखबिर द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली बागेश्वर के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस द्वारा मौके पर जाकर 10 अभियुक्तगणों क्रमशः 1- हरीश राणा 2- हीरा सिंह 3- हरीश खेतवाल 4- महेश सिंह राणा 5- ईश्वर सिंह खेतवाल 6- सुन्दर प्रसाद 7- डुंगर सिंह 8- कुन्दन सिह 9-कैलाश सिह कनवाल 10- बहादुर राम को बालीघाट छोटे पुल के पास तप्पड़ पर जुआ खेलने पर गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तगणों के कब्जे से 52 पत्ते ताश व 41,410/- रुपये बरामद किये गये । जिसके आधार पर थाना हाजा पर अभियुक्तगणों के विरुद्ध FIR No- 88/2022 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम, 1867 में अभियोग पंजीकृत किया गया ।

पुलिस टीम में
1.SHO कैलाश सिंह नेगी
2.व0उ0नि0 खष्टी बिष्ट
3.कानि0 नरेन्द्र गोस्वामी
4.कानि0 महेन्द्र सिंह जीना
5.कानि0 गिरीश बजेली
6.कानि0 तारा सिंह गढ़िया
7.कानि0 सुबोध रावल
8.LFM धन सिंह आदि मौजूद रहे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.