11 मिनट चली बग्वाल, 200 से अधिक घायल, सीएम धामी ने उठाया मेले का लुत्फ

ख़बर शेयर करें -


चम्पावत। रक्षाबंधन पर देवीधुरा के मां बाराही धाम में आयोजित बग्वाल देखने भारी संख्या में लोग उमड़े। बग्वाल 11 मिनट तक चली और पत्थर युद्ध में 200 से अधिक लोग घायल हुए। चारों खामों के बग्वाली वीरों के अलावा दर्शक भी घायल हुए। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी बग्वाल युद्ध का लुत्फ उठाया।
बग्वाल एक बजकर पचास मिनट पर शुरू हुई और दो बजकर एक मिनट तक चली। मुख्यमंत्री धामी ने मां बाराही मंदिर में पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया। उन्होंने देवीधुरा में पुलिस चौकी के निर्माण कार्य कराए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि कुमाऊं के प्राचीन मंदिरों को भव्य बनाने के लिये मानसखंड मंदिर माला मिशन की शुरूआत की गई है, इस मिशन के अन्तर्गत ही माँ वाराही धाम देवीधुरा को भी जोड़ा जाएगा। उन्होंने कहा कि संपूर्ण देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। हमारी सरकार ने संकल्प लिया है कि हम उत्तराखण्ड के 25वें राज्य स्थापना दिवस पर देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनें। इस मौके पर सांसद अजय टम्टा, अध्यक्ष वन विकास निगम उत्तराखण्ड कैलाश चन्द्र गहतोड़ी, विधायक लोहाघाट खुशाल सिंह अधिकारी, भीमताल राम सिंह कैड़ा आदि मौजूद रहे।