अग्निकांड पीड़ितों की मदद को 60 किमी दूर पहुंची रेडक्रॉस की टीम, बांटी राहत सामग्री

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। आगजनी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए रेडक्रॉस सोसायटी ने हाथ बढ़ाया। स्वयंसेवी बागेश्वर से 60 किमी से अधिक दूरी तय कर वाछम गांव पहुंचे और प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री बांटी।
वाछम निवासी रघुवर सिंह और प्रताप सिंह का दो मंजिला मकान रविवार को आग लगने से जल गया था। आग में घर के भीतर का सामान भी जलकर खाक हो गया। सोमवार को रेडक्रॉस के वाइस चेयरमैन इंद्र सिंह फर्श्वान, जिला सचिव आलोक पांडेय, कोषाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, जिला कार्यकारिणी सदस्य कन्हैया वर्मा, महेश गढ़िया गांव पहुंचे। समिति ने प्रभावित परिवार को तिरपाल, कंबल, किचन सेट, हाइजीन किट और राशन उपलब्ध कराया। प्रभावितों ने मदद के लिए सोसायटी का आभार जताया है।

यह भी पढ़ें 👉  उत्तराखंड में भी कांवड़ यात्रा रूट में ठेली और दुकानों पर लगानी होगी नेम प्लेट: सीएम धामी