भाजपा ने लोकसभा चुनाव के लिए 72 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। दूसरी सूची में उत्तराखंड की पौड़ी गढ़वाल और हरिद्वार सीट से भी प्रत्याशियों के नाम तय कर दिए गए हैं।
पौड़ी गढ़वाल से पूर्व मुख्यमंत्री रहे तीरथ सिंह रावत का टिकट काटकर भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी को टिकट दिया गया है। जबकि हरिद्वार से पूर्व में राज्य के मुख्यमंत्री रहे रमेश पोखरियाल निशंक का पत्ता काटकर दस्ते पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को टिकट दिया गया है। सूची में अनुराग ठाकुर, पीयूष गोयल, नितिन गडकरी, समेत कई बड़े नेताओं के नाम भी शामिल है। भाजपा ने हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और कर्नाटक के पूर्व सीएम बसवराज बोम्मई को भी लोकसभा उम्मीदवार बनाया है