देर रात को हुए भीषण सड़क हादसे में छह यात्रियों की मौत हो गई। हादसा उत्तर प्रदेश के लखनऊ – आगरा एक्सप्रेस वे पर हुआ है। सैफई के पास उसराहार थाना क्षेत्र में लखनऊ से आगरा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार डबल डेकर बस ने आगे चल रही कार में टक्कर मार दी।
हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए और चेसिस समेत पूरी कार सड़क से उछलकर एक्सप्रेस वे से नीचे खाई में जा गिरी। हादसे में कार में सवार तीन लोगों के अलावा बस में बैठे तीन लोगों की भी मौत हो गई।
इटावा के एसएसपी संजय कुमार ने बताया कि शनिवार की रात एक डबल डेकर बस और कार में जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद कार एक्सप्रेस वे से नीचे जाकर गिर गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। जबकि 45 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को बस में से निकालकर सैफई के मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया है।