मॉल और दुकानों में पड़ा छापा, व्यापारियों में हड़कंप

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। तहसील प्रशासन, पुलिस और नगर पालिका की संयुक्त टीम ने जिला मुख्यालय की दुकानों और शॉपिंग मॉल में छापे मारे। संयुक्त टीम ने जिलाधिकारी रीना जोशी के निर्देश के बाद पॉलीथिन के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाकर एक मॉल समेत विभिन्न दुकानों से 47. 50 किलो पॉलीथिन पकड़ी। सभी अधिकारियों ने बागेश्वर को पॉलीथिन मुक्त करने का संकल लिया और लोगों से सहयोग की अपील की।
मालूम हो कि जिले में हर प्रकार के पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगा दिया है। जिलाधिकारी ने गत दिनों व्यापारियों के साथ बैठक कर पॉलीथिन का उपयोग नहीं करने की अपील की थी। साथ ही छापेमारी की कार्रवाई से भी अवगत करा दिया था। इसके बाद बुधवार तहसीलदार दीपिका कार्य के नेतृत्व में पुलिस व नगर पालिका की टीम ने नगर के विभिन्न बाजारों में पॉलीथिन के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान एक मॉल से डेढ़ किलो और दूसरे से 46 किलो पॉलीथिन पकड़ी गई। इसे पालिका ने अपने कब्जे में लिया और दुकानदारों को भविष्य में उपयोग बंद करने की हिदायत दी गई। इस मौके पर कोतवाल जगदीश ढकरियाल, ईओ नगर पालिका सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.