जयकारों के साथ खुले बाबा केदारनाथ के कपाट, सीएम धामी रहे मौजूद

ख़बर शेयर करें -

केदारनाथ धाम के कपाट मंगलवार की सुबह तीर्थयात्रियों के लिए खोल दिए गए। पवित्र तीर्थ स्थल के खुलने से पहले भगवान शिव के धाम को 20 क्विंटल फूलों से सजाया गया था। कपाट खुलते समय करीब आठ हजार श्रद्धालु मौजूद थे। इस दौरान केदार घाटी हर हर महादेव के जयकारों से गुंजायमान रही।
केदारनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी जगद्गुरु रावल भीम शंकर लिंग शिवाचार्य ने केदारनाथ धाम के कपाट खोले। आर्मी बैंड की धुन के साथ केदारधाम में हर हर महादेव के जयकारे गूंजे। कपाट खुलने का मौका और महादेव की महिमा से केदारधाम गूंज उठा। मुख्यमंत्री इस ऐतिहासिक पल के साक्षी बने। केदारनाथ कपाट खुलने के मौके पर पहले दिन विशेष पूजा अर्चना की गई।

भारत मौसम विज्ञान विभाग ने केदारनाथ धाम मार्ग पर भारी बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है। एक आधिकारिक बयान के अनुसार, इस सप्ताह केदारघाटी में मौसम खराब रहने की उम्मीद है। केदारघाटी में अगले एक हफ्ते तक मौसम खराब रहने का अनुमान है। मौसम विभाग के अलर्ट पर राज्य सरकार ने केदारनाथ धाम यात्रा के रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी है। केदारनाथ में भारी बर्फबारी ने प्रशासन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी हैं।