प्रदेश में फरवरी में बनेंगे बारिश-बर्फबारी के आसार, मौसम विभाग ने जताया पूर्वानुमान

ख़बर शेयर करें -

जनवरी बीतने को है, लेकिन प्रदेश में बारिश नहीं होने से सूखी ठंड पड़ रही है। मैदानी इलाकों में कोहरा ठिठुरन बढ़ा रहा है। पहाड़ों में भी बदले मौसम से लोग परेशान हैं। हालांकि मौसम विभाग ने फरवरी में मौसम बदलने की बात कही है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड में 31 जनवरी से दो फरवरी तक बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। फरवरी का पहला सप्ताह मौसम के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण हो सकता है। वहीं सोमवार को देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार और ऊधमसिंह नगर जिले में घना कोहरा छाने के आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र ने इन जिलों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि बीते साल से पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर होने से दिसंबर, जनवरी में शीत दिवस जैसी स्थिति बनी है। मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाया और शीत लहरों ने परेशान किया है, लेकिन जल्द मौसम में बदलाव की उम्मीद है।