त्रिपुरा में शहीद हुआ बागेश्वर का जवान, सैन्य सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। बीएसएफ में तैनात जवान अपनी ड्यूटी के दौरान त्रिपुरा में शहीद हो गया है। सरयू घाट पर सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी गई।

जिले लोब गांव निवासी भूपेंद्र प्रसाद लोबियाल(48) पुत्र पदी राम बीएसएफ की 119 बटालियन के जवान थे शनिवार देर रात भूपेंद्र की तबीयत अचानक बिगड़ने लगी उन्हें अगरतला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया भूपेंद्र की मौत का कारण हृदयाघात बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  गौशाला और घास के लूटों में लगी आग

इधर सरयू गोमती घाट पर दिल्ली से कमांडर निर्दोष कुमार यादव के नेतृत्व में आई सेना की टुकड़ी ने सलामी देकर सैन्य सम्मान के साथ विदाई दी। भूपेंद्र अपने माता पिता पत्नी और एक पुत्र का भरा परिवार पीछे छोड़ गए हैं। भूपेंद्र के शहीद होने की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है।

यह भी पढ़ें 👉  दूरस्थ गांव में लगा बहुउद्देशीय शिविर,42 समस्याएं हुई दर्ज

22 वर्षीय अशोक कुमार ने पिता को मुखाग्नि दी।ईधर जिले के एसडीएम हरगिरि, सीईओ शिवराज सिंह राणा, कोतवाल कैलाश नेगी सहित आला अधिकारियों ने जवान को श्रद्धा सुमन अर्पित कर अंतिम विदाई दी।