गुलदार ने ग्रामीण पर किया हमला, जख्मी ग्रामीण अस्पताल में भर्ती

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कांडा के जेठाई गांव में गुलदार ने ग्रामीण पर हमला कर दिया। जख्मी ग्रामीण का सीएचसी कांडा में उपचार चल रहा है। गुलदार ने ग्रामीण की एक बकरी को भी निवाला बना लिया।

मंगलवार को जेठाई निवासी शिव दत्त उम्र 60 साल पुत्र अंबा दत्त गांव से कुछ दूरी पर गंगनाथ मंदिर के समीप बकरियों को चुगा रहे थे। वहां घात लगाकर बैठे गुलदार ने बकरी पर हमला कर दिया। ग्रामीण ने गुलदार को भगाने की कोशिश की तो गुलदार ने ग्रामीण पर हमला बोल दिया। मंदिर में आए लोगों ने शोर मचाया और ग्रामीण ने किसी तरह से मौके से भागकर अपनी जान बचाई। ग्राम प्रधान नीरज डसीला और अन्य ग्रामीण जख्मी हालत में उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कांडा लाए। जहां डॉ. वरुण भारद्वाज उनका इलाज कर रहे हैं। डॉ. भारद्वाज ने बताया कि ग्रामीण के शरीर में तेंदुए के नाखून के निशान हैं। उन्हें इलाज के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।