हर्षोल्लास से मनाया गया 77वां स्वतंत्रता दिवस, स्वतंत्रता सेनानियों के परिजन और मेधावी हुए सम्मानित, सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जिले में 77 स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। प्रात: से ही बाजारों व कार्यालयों में देशभक्ति गीत गुंजायमान हुए। प्रात: 05.30 बजे वरिष्ठ नागरिकों ने और सात बजे विभिन्न विद्यालयों के बच्चे, एनसीसी व एनएसएस ने राष्ट्रीय ध्वज और नारों के साथ प्रभातफेरी निकाली।

नुमाईशखेत में सार्वजनिक कार्यक्रम में जिलाधिकारी अनुराधा पाल ने ध्वजारोहरण कर सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाते हुए जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। इस दौरान जिलाधिकारी ने जनपद के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिव लाल वर्मा की वीरांगना नंदी वर्मा और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लक्ष्मण सिंह की वीरांगना भगवती देवी को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया। हाईस्कूल बोर्ड परीक्षाओं में जनपद में सर्वोच्च स्थान प्राप्त विवेकानंद इंटर कॉलेज की ज्योति जोशी व जीआइसी पोथिंग के जीवन जोशी एवं इंटरमीडिएट में जीआइसी कांडा की छात्रा प्रिया पांडे, विवेकानंद इंटर कॉलेज के मनमोहन बिष्ट के साथ ही हाईस्कूल सीबीएसई बोर्ड में आनंदी एकेडमी के चन्द्र प्रकाश खेतवाल व इंटरमीडिएट में महर्षि विद्या मंदिर के लोकेश मेहरा को सम्मानित किया गया।

जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता सेनानियों व शहीदों को नमन कर श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि लगातार संघर्षो व बलिदानों के बाद यह आजादी मिली है, इसे हमें अक्षुण्य बनायें रखना है। उन्होंने कहा कि आजादी को संजोये रखने हेतु हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठा से निर्वहन करना होगा तथा सभी भाषा, धर्म व संस्कृति का सम्मान करना होगा। उन्होंने कहा कि देश के विकास में हम सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना होगा, यही शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा सुन्दर देशभक्त गीतों, नाटकों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतीकरण के लिए पुरस्कार दिए। जिलाधिकरी अनुराधा पाल व पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे सहित अन्य द्वारा शहीद स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। जिलाधिकारी ने कहा कि बागेश्वर विधानसभा का उप निर्वाचन चल रहा है, 5 सिंतबर को मतदान है। उन्होंने कहा लोकतंत्र को महान व मजबूत बनाने के लिए वोट डालकर अपना दायित्व निभायें। उन्होंने सभी मतदाताओं से शत-प्रतिशत मतदान करने की अपील की। स्वीप टीम द्वारा लोक गीत, सांस्कृतिक कार्यक्रम, नुक्कड नाटक के साथ ही स्टॉल लगाकर मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित किया गया।

इससे पूर्व जिला कार्यालय में जिलाधिकारी अनुराधा पाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया, पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक अक्षय कोंडे, विकास भवन में परियोजना निदेशक शिल्पी पंत व तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी हरगरि ने ध्वजारोहण किया।

यह भी पढ़ें 👉  बागेश्वर में 54.16 फीसदी मतदान, एक बूथ पर नहीं पढ़े वोट, लौटने लगी पोलिंग पार्टियां

ध्वजारोहरण के उपरांत जिलाधिकारी ने जनपदवासियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों, वीर सैनिकों को नमन कर श्रद्धांजलि दी, कहा कि हम सौभाग्यशाली है कि हम उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, सूरवीरों की वजह से स्वतंत्रता पूर्वक सांस ले रहे है। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत निर्माण करना हमारा दायित्व है। हमें जो भी कार्य/दायित्व सौपे गयें हैं, उन्हें हम गंभीरता से लेते हुए निर्वहन करें व देश के विकास में अपनी अहम भूमिका निभायें यही उन स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उन्होंने कहा देश की स्वतंत्रता को अक्षुण्य बनायें रखना है व हमें अपने दायित्वों का निवर्हन करते हुए देश को विकास के पथ पर और आगे ले जाना होगा।

यह भी पढ़ें 👉  बीजेपी की पुराना प्रदर्शन दोहराने, तो कांग्रेस की जमीन बचाने की लड़ाई ईवीएम में कैद, चार जून को होंगे कहीं खुशी कहीं गम के हालात

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, उपजिलाधिकारी हरगिरि, पुलिस उपाधीक्षक एसएस राणा, अंकित कंडारी, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. डीपी जोशी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. हरीश पोखरिया, वरिष्ठ कोषाधिकारी इन्दर सिंह, जिला विकास अधिकारी संगीता आर्या, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. गीतांजलि बंगारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी जीएस सौन, जिला उद्यान अधिकारी आरके सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन, ईई ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चंद्रा, जल संस्थान सीएस देवडी, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी रमेश कुमार आर्य, भगवत सिंह भौर्याल, बालम सिंह बिष्ट, नरेन्द्र खेतवाल, संजय शाह जगाती, दिलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार, भुबन काण्डपाल, गोविन्द भण्डारी, किशन सिंह मलडा, रमेश प्रकाश पर्वतीय सहित कलेक्ट्रेट कर्मचारी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन राजीव जोशी और दीप जोशी ने किया।