
बागेश्वर। यातायात पुलिस ने जिले में नाबालिग वाहन चालको के खिलाफ अभियान चलाकर तीन नाबालिगों पर 25-25 हजार की चालानी कारवाई की है।
यातायात निरीक्षक जगदीश ढकरियाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिले में नाबालिग वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाया। अभियान में चैंकिग के दौरान तीन वाहन चालक नाबालिग पाए गए। टीम ने उनके परिजनों को बुलाकर 25-25 हजार का चालान कर तीनों वाहनों को सीज कर दिया गया। पुलिस ने परिजनों को नाबालिग बच्चों को वाहन न देने की हिदायत दी है।अभियान के दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को जागरुक किया। यातायात पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में अभियान और तेज किया जाएगा।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें