बागेश्वर को मिली महिला विधायक, भाजपा की पार्वती दास ने कड़ी टक्कर में कांग्रेस के बसंत कुमार को हराया

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। विधानसभा उप निर्वाचन बागेश्वर में भाजपा प्रत्याशी पार्वती देवी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार पर 2405 मतों से विजय हासिल की। मतगणना शान्तिपूर्ण सम्पन्न हुई। भाजपा प्रत्याशी पार्वती दास को कुल 33247 मत पड़े, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी बसंत कुमार को 30842 वोट मिले। यूकेडी प्रत्याशी अर्जुन देव को 857, उपपा के भगवत कोहली को 268, सपा प्रत्याशी भगवती प्रसाद त्रिकोटी को 637 मत पड़े। नोटा को 1257 मत पड़े। कुल 67289 मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। जिसमें से 181 पोस्टल बैलेट अस्वीकृत हुये। विजय प्रत्याशी पार्वती देवी को रिटर्निंग आफिसर हरगिरी ने विजय प्रमाण पत्र दिया।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अनुराधा पाल ने निर्वाचन प्रक्रिया में लगे सभी अधिकारी व कर्मचारियों को शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु बधाई दी है।

यह भी पढ़ें 👉  जनता दरबार में दर्ज हुईं 13 शिकायतें, सीएम हेल्पलाइन की लंबित शिकायतों पर डीएम ने जताई नाराजगी