प्रदेश में मौसम ने बदली करवट, कहीं शुरू हुई बारिश कहीं बने आसार, गर्मी से मिलेगी निजात

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड के कई जगहों पर मौसम बदल गया है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। आज सुबह से ही हल्की बारिश के साथ ठंडी हवाएं चल रही हैं। रुद्रपुर, किच्छा, हल्द्वानी समेत पहाड़ी जिलों में बादल छाए हैं। कहीं कहीं हल्की बारिश भी हो रही है। मौसम बदलने से चार धाम रूट बदरीनाथ-केदारनाथ, गंगोत्री समेत चारों धामों पर तीर्थ यात्रियों की परेशानी बढ़ सकती है।
मौसम विभाग ने शनिवार को पर्वतीय क्षेत्रों और मैदानी जिलों के कुछ क्षेत्रों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जता दी थी। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार 18 और 19 जून से रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी होने जा रहा है। आने वाले दो दिनों में पिथौरागढ़, बागेश्वर और चमोली जिलों में भारी बारिश हो सकती है।  रेन थंडर स्टॉर्म एक्टिविटी के साथ ही आंधी तूफान की संभावना भी है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने, झोंकेदार हवाएं 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने का येलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें 👉  जल्द करवट बदलेगा मौसम, कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी, जानिए प्रदेश में कैसा रहेगा मौसम