
बागेश्वर। अपनी विभिन्न मांगों को लेकर जिले के पंजीकृत लोककलाकारों ने नुमाइश खेत मैदान में प्रदर्शन किया। लोककलाकारों ने कहा वो जीएसटी भरते भरते परेशान हो चुके हैं लेकिन विभाग उनकी सुध नहीं ले रहा है।
प्रदर्शन कर रहे कलाकारों ने बताया कि कोरोना काल की पाबंदियों के बाद से वो लगातार आर्थिक संकट से जूझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि संस्कृति विभाग में उनके 2019 से लंबित बिलों का भुगतान नहीं हुआ है । लगातार आश्वासनों के बाद भी सरकार और संस्कृति विभाग उनकी मांगों को पूरी नहीं कर पाया है। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से संस्कृति विभाग के निदेशक को पत्र लिखकर लंबित बिलों का भुगतान करने और और लोककलाकारों को जीएसटी से राहत देने की मांग की है। लोककलाकारों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है। प्रदर्शन करने वालों में अर्जुन देव, भास्कर तिवारी, बलदेव प्रसाद आगरी,अजय चंदोला,आर पी कांडपाल, मनोज लोहनी आदि शामिल थे।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें