भालू के हमले में ग्रामीण गंभीर रूप से जख्मी, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट के भनार के एक ग्रामीण पर भालू ने हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी ग्रामीण का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। हमले के दौरान भालू ने ग्रामीण की एक आंख को बुरी तरह नोचकर नुकसान पहुंचाया है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
जिला अस्पताल में भर्ती भनार गांव के जुबरा तोक निवासी 55 वर्षीय शेर सिंह पुत्र भीम सिंह ने बताया कि वह रविवार को घर के पास के जंगल में लकड़ी लेने गया था। इसी बीच भालू ने उस पर हमला कर दिया। उसके शोर मचाने पर गांव के अन्य लोग भी वहां पहुंच गए। इसके बाद भालू जंगल की ओर भाग गया। भालू के हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से पहले उसे सीएचसी कपकोट भर्ती किया गया। उसके बाद प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज कर रहे डॉक्टरों ने बताया कि ग्रामीण की एक आंख को बुरी तरह नोच रखा है। प्राथमिक इलाज के बाद नेत्र सर्जन जांच कर रहे हैं।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.