उत्तराखंड: फिर हिली धरती, रिएक्टर स्केल पर 4.4 मापी गई भूकंप की तीव्रता

ख़बर शेयर करें -

उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप से धरती डोली है। बताया जा रहा है कि भूकंप के झटके दिल्ली एनसीआर तक महसूस किए गए है। पिथौरागढ़ में बुधवार दोपहर एक बजकर 30 मिनट पर भूकंप के झटके महसूस हुए हैं। रिक्टर स्केल पर इनकी तीव्रता 4.4 मैग्नीट्यूड मापी गई है। भूकंप के झटको से लोग दहशत में है। दो दिन पहले भी उत्तराखंड में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार बुधवार दोपहर दिल्ली एनसीआर सहित यूपी के कई हिस्सों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके भारत-चीन और नेपाल में भी महसूस किए गए हैं। भूकंप के झटके बुधवार दोपहर 1 बजकर 30 मिनट पर महसूस किए गए हैं। भूकंप का केंद्र उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से 143 किलोमीटर ईस्ट था।बताया जा रहा है कि इससे पहले बागेश्वर में भूकंप सोमवार सुबह 04:49 बजे आया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 2.5 थी। ऐसे में भूकंप के झटके काफी कम तीव्रता वाले थे। उत्तराखंड भूकंप के लिहाज से जोन पांच में आता है। उत्तराखंड में बड़े भूकंप की आशंका बनी हुई है। क्योंकि यहां पर पिछले कई सालों से कोई बड़ा भूकंप नहीं आया है। इस कारण जमीन के नीचे काफी ऊर्जा जमा हो रही है, जो कभी भी विनाशकारी भूकंप बनकर आ सकता है।

यह भी पढ़ें 👉  प्रभावी नीति बनाकर कौशल विकास और स्वरोजगार की दिशा में विशेष ध्यान दे सेतु आयोग: सीएम