उत्तराखंड: बाल दिवस पर घूमने जा रही स्कूल बस और ट्रक की टक्कर 2 की मौत 40 घायल

ख़बर शेयर करें -

आज सोमवार को बाल दिवस के मौके पर शैक्षिक भ्रमण से लौट रहे स्कूली छात्रों की बस की टक्कर ट्रक से हो गई।

ऊधमसिंह नगर जिले के किच्छा में बड़ा हादसा हो गया। चिल्ड्रंस डे पर नानकमत्ता घूम कर लौट रहे स्कूली बच्चों की बस हादसे का शिकार हो गई। जानकारी के अनुसार वैद्य राम सुधी सिंह गर्ल्स स्कूल किच्छा की छात्राओं सहित बस में करीब 52 बच्चे सवार थे। साथ ही स्कूल का स्टाफ भी था। बस में सवार एक छात्रा और एक महिला की मौत हो गई। इस दौरान हादसे में करीब 20 से 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में सवार भी बच्चों और स्टाफ को चोट आई है।

यह भी पढ़ें 👉  26 मार्च को छरड़ी का अवकाश घोषित

https://twitter.com/pushkardhami/status/1592129444206215170?t=x-9I8qPu7rez9_O-674D_Q&s=19

मिली जानकारी के अनुसार नानकमत्ता से लौटते समय बस की एक ट्रक से टक्कर हो गई। टक्कर लगते ही बस सड़क पर पलट गई। हादसा होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बस में सवार एक छात्रा और एक महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्चों को अस्पताल पहुंचाया। जहां 25 बच्चे गंभीर रूप से घायल बताये गये हैं और उनका उपचार जारी है।