उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा: छात्राओं ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें -


उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा 2022 का परिणाम घोषित कर दिया गया है। रामनगर में शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने परीक्षा परिणाम घा‌े‌षित किया। बोर्ड परीक्षा में फिर से छात्राओं ने बाजी मारी है। हाईस्कूल में बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.06 और छात्रों का 71.12 रहा। जबकि इंटरमी‌डिएट में छात्राओं का 85.38 और छात्रों का प्रतिशत 79.74 प्रतिशत रहा है। हाईस्कूल में 127895 से 99091 और इंटर में 111688 में से 92296 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.