उज्याव संगठन ने धूमधाम से मनाई वर्षगांठ, ऑनलाईन काव्यपाठ का हुआ आयोजन

ख़बर शेयर करें -



बागेश्वर। कुमाउनी भाषा के विकास व अधिक से अधिक युवाओं को कुमाउनी भाषा की ओर आकर्षित करने के लिए बीते वर्ष । 26 दिसंबर 2022 को उज्याव संगठन का गठन किया गया था।
26 दिसंबर 2022 को संगठन का पहला वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया कार्यक्रम में अलग अलग जिलों और प्रदेशों से कुमाउनी भाषा के जानकार लोग जुड़े। ऑनलाईन कार्यक्रम में कुमाउनी भाषा के प्रति युवाओं की भागीदारी बढ़ाने को लेकर चर्चा की गई। कार्यक्रम में जुड़े कवियों ने बारी बारी से अपनी रचनाएं प्रस्तुत की।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पालता जोशी पुष्पांजलि ने मां सरस्वती की वंदना से किया कार्यक्रम में गोपाल सिंह बिष्ट, भूपाल बिष्ट ,नंद किशोर जोशी , बीना भट्ट , तारा पाठक , घनानंद पांडे मेघ , ब्रिगेडियर धीरेश जोशी, गिरीश चंद्र बिष्ट हंसमुख, डॉ मोहन उप्रेती, गीता जोशी, रमेश सोनी, पूरन चंद्र कांडपाल, प्रकाश चन्द्र तिवारी, डॉ गोपाल कृष्ण जोशी, विद्या महतोलीया, विमला जोशी आदि मौजूद रहे।