तीन ट्रेनों की भिड़ंत में 230 से अधिक यात्रियों की मौत, 900 से अधिक घायल

ख़बर शेयर करें -



ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। हादसे में मरने वालों की संख्या 200 के पार पहुँच गई हैं। अब तक 233 शव बरामद हो चुके हैं। वही इस त्रासदी में लगभग 900 से अधिक जख्मी हुए है जिन्हे आसपास के अस्पतालों में शिफ्ट किया गया हैं। मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और रेल मंत्री अश्नवी वैष्णव मौके पर जाने वाले हैं।
रेलवे ने एक बयान में कहा, ट्रेन नंबर 12841 चेन्नई सेंट्रल से शालीमार जा रही थी। ये ट्रेन 2 जून दोपहर 3.30 बजे शालीमार के लिए रवाना हुई। शाम 8.30 बजे खड़गपुर डिवीजन के तहत आने वाले बहनागा बाजार रेलवे स्टेशन के पास हादसा हो गया। अधिकारियों ने बताया कि हावड़ा-बंगलुरु ट्रेन के कई कोच पटरी से उतरे और दूसरे ट्रैक पर शालीमार-चेन्नई सेंट्रल कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए। इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन के कोच भी बेपटरी हो गए और बगल से गुजर रही मालगाड़ी से टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि कई लोगों के शव क्षत विक्षत हो गए हैं। मालगाड़ी की टक्कर के बाद एक्सप्रेस ट्रेन के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। घायल यात्रियों को बालासोर मेडिकल कॉलेज, सोरो में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और गोपालपुर और खांटापाड़ा के एक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। शुरुआती जानकारी के मुताबिक दोनों ट्रेनें एक ही रेलवे ट्रैक पर थीं। हादसा कैसे हुआ, इसकी जांच शुरू कर दी गई है.
रेलवे ने कहां-कहां हेल्पलाइन नंबर जारी किए
हावड़ा- 033 – 26382217
खड़गपुर- 8972073925, 9332392339
बालासोर- 8249591559, 7978418322
शालीमार (कोलकाता) – 9903370746
रेलमदद- 044- 2535 4771