खड़िया खान में मलबे की जद में आए दो श्रमिक, एक गश खाकर हुआ बेहोश

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। उडियार गांव में खड़िया खनन करते समय तीन मजदूर स्लाइड के मलबे की जद में आ गए। दो लोगों को चोटें आई हैं,जबकि एक मजदूर गश खाकर स्वयं गिर गया। सूचना के बाद एसडीएम ने घटना स्थल का मौका मुआयना किया। पुलिस ने सत्यापन नहीं होने पर ठेकेदार का दस हजार रूपये का चालान किया है।
शनिवार को सोप स्टोन काफली, उडियार में बड़ी घटना होने से टल गई। राजस्व विभाग के अनुसार खड़िया खुदान करते समय सोप स्टोन स्लाइड और मलबा के चपेट में जारती निवासी 57 वर्षीय नंदन सिंह, उप्र. लखीमपुरी निवासी 45 वर्षीय दुखी राम और उनका पुत्र 26 वर्षीय शिवनाथ आ गए। जिससे खान में अफरातफरी मच गई। सूचना के बाद उपजिलाधिकारी हरगिरी घटना स्थल गए। उन्होंने बताया कि उनके पहुंचने तक घायल वहां से जा चुके थे। तीन घायलों में एक मजदूर के पांव और एक के हाथ में चोट आई है। जबकि एक अन्य गश खाकर गिर गया और बेहोश हो गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अल्मोड़ा या हल्द्वानी ले जाया गया है। घटना की जांच की जा रही है। इधर रीमा चौकी पुलिस को घटना की जानकारी पट्टाधारक ने नहीं दी। ग्रामीणों की सूचना पर रीमा चौकी प्रभारी संजय बृजवाल मौके पर पहुंचे। तब तक घायल उपचार के लिए जा चंके थे। पुलिस ने मजदूरों का सत्यापन नहीं होने पर ठेकेदार राजेंद्र सिंह पुत्र बहादुर सिंह का दस हजार का कोर्ट चालान किया है।