कपकोट हत्याकांड के दो आरोपी गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। कपकोट थानांतर्गत बीते रविवार की रात हुए हत्याकांड के दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

बीते रविवार ग्राम नौकुडी़ में दो पक्षों में झड़प होने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस के मौके पर पहुंचने तक वहां पर एक व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी तथा दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होने के कारण पुलिस ने दोनों को कपकोट के सरकारी अस्पताल में पहुंचाया। मामले में सरुली देवी निवासी-नौकुड़ी की तहरीर के आधार पर थाना कपकोट में एफआईआर नंबर 93 /2022 धारा 302/324/506 आईपीसीका अभियोग अभियुक्तगण
चंचल सिंह और महेश सिंह निवासी नौकुडी़ कपकोट गिरफ्तार किया है। घटना में लिप्त अभियुक्त गणों को गिरफ्तार कर उनकी निशानदेही में घटना में प्रयुक्त आला कत्ल एक अदद छुरा (चाकू) घटना कारित करने के बाद अभियुक्त गणों द्वारा घटनास्थल के कुछ दूरी पर खेत में फेंक दिया था को बरामद किया गया। विवेचना से अभियोग में धारा 324 के स्थान पर 307, 323 ,34 आईपीसी की बढ़ोतरी की गई है। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि बताया कि मृतक शंकर सिंह व घायल खुशाल सिंह उनके चचेरे भाई हैं उनके मध्य एक साल पूर्व पैसों के लेनदेन को लेकर आपस में झगड़ा हुआ था इसी बात को लेकर रंजिश चल रही थी तथा आपस में बोलचाल नहीं थी घटना के दिन भी गांव में सार्वजनिक पूजा के दौरान दोनों पक्षों में इसी बात को लेकर विवाद हुआ था आरोपियों ने चाकू से शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर वार किए गए जिससे शंकर सिंह की मौके पर ही मौत हो गई और खुशाल सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद वह गांव से जाकर छुप गए थे जब दिन में उन्हें पता लगा कि शंकर सिंह की मृत्यु हो गई है तो वहां अपने घर से सामान ले जाकर कहीं बाहर भागने की फिराक में थे कि पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.