खाई में गिरी कार, पिता-पुत्र समेत तीन लोगों की मौत

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। जिले में हुए सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है। पिथौरागढ़- धारचूला एनएच पर सतगढ़ (कनालीछीना) से पिथौरागढ़ आ रही कार पलेटा के समीप अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में कार सवार पिता पुत्र सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

बुधवार सुबह नैनीपातल के पास स्कोर्पियो कार दुर्घटना होने के कुछ ही घंटे बाद ही पलेटा के पास एक कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में सतगढ़ में ओ ईजा रेस्टोरेंट चलाने वाले हरीश कापड़ी और उनके पुत्र शुभम कापड़ी और एक अन्य की मौत हो गई। शुभम कापड़ी एनएसयूआई के जिला उपाध्यक्ष थे। तीसरा मृतक धारचूला निवासी बताया जा रहा है, जिसकी पहचान नहीं हो सकी है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही जाजर देवल पुलिस एसडीआरएफ, एनडीआरएफ और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। काफी मशक्कत के बाद खाई से शवों को सड़क तक लाया गया। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए पिथौरागढ़ जिला अस्पताल की मोर्चरी में लाया गया है।

यह भी पढ़ें 👉  शराब के नशे में वाहन चलाने वाले युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार,वाहन सीज