
बागेश्वर। नए साल के पहले दिन एसओजी टीम ने चार किलो से अधिक चरस के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अलग अलग दो मामलों में पकड़ी की की कीमत नचार लाख 16 हजार रुपये आंकी गई है। आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार वर्मा ने खुलासा करते हुए बताया कि समण मंदिर बिलौना के पास राकेश पुत्र आजाद के कब्जे से 0.580 ग्राम और जगवीर पुत्र रणवीर से 1.432 किलो अवैध चरस बरामद की गई। आरोपित हरियाणा, रोहतक जिले के गांधरा निवासी हैं। चरस की कीमत 2,12000 रुपये आंकी गई है।
एक अन्य मामले में मंडलसेरा बायपास से मोबिन पुत्र जरीफ अहमद निवासी केलाखेड़ा, यूएस नगर से 2.04 किलो चरस बरामद की गई है। इस चरस की कीमत दो लाख चार हजार रुपये आंकी गई है। टीम में एसओजी प्रभारी कुंदन सिंह रौतेला, एचसी राजभानु बिष्ट, कांस्टेबल रमेश सिंह, संतोष सिंह, राजेश भट्ट, राजेंद्र प्रसाद थे।





लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें
👉 फ़ेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज लाइक/फॉलो करें