धमकी भरे फोनों ने बढ़ाई पुलिस की चिंता , जी-20 सम्मेलन से पहले मुख्यमंत्री और कैबिनेट मंत्री को आये धमकी भरे फोन

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में होने वाले जी-20 सम्मेलन को लेकर पुलिस की चिंताएं बढ़ गई हैं। इस सम्मेलन को लेकर एक के बाद एक लोगों को धमकियां मिल रही है। सीएम धामी को भी इस तरह का धमकी भरा फोन आ चुका है। इसके बाद अब एक और मंत्री को फोन पर धमकी मिली है।

खालिस्तानी समर्थक बताकर कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास को सुबह 9 बजे से दो बार धमकी दी गई। कैबिनेट मंत्री को G_20 सम्मेलन में ना जाने की धमकी दी गई। और जाने पर नुकसान पहुंचाने की कही बात गई। वही कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में होने वाले G 20 सम्मेलन में जाएंगे और सम्मेलन को सफल भी बनाया जाएगा। बता दे की कल से रामनगर में शुरू हो रहा है जी_ 20 सम्मेलन। करीब 30 देशों के प्रतिनिधि कर रहे हैं सम्मेलन में प्रतिभाग। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published.