नहीं रहे सहारा श्री सुब्रत रॉय, 75 साल की उम्र में हुआ निधन

ख़बर शेयर करें -

सहारा समूह के प्रमुख सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 75 वर्ष के थे। कंपनी की ओर से जारी बयान के अनुसार, उच्च रक्तचाप, मधुमेह सहित विभिन्न बीमारियों से लंबे समय से जूझ रहे सुब्रत रॉय का दिल का दौरा पड़ने के कारण रात साढ़े 10 बजे निधन हो गया। तबीयत बिगड़ने के बाद रविवार को उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
10 जून 1948 को सुब्रत राय का जन्म हुआ था। गोरखपुर के राजकीय तकनीकी संस्थान से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में पढ़ाई किया था और बिजनेस की शुरुआत भी गोरखपुर से किया था। 1978 में सुब्रत राय ने सहारा इंडिया परिवार की स्थापना की थी। वह प्लाजा होटल, ड्रीम डाउनटाउन, एमबी वैली सिटी, ग्रॉसवेनर हाउस होटल के मालिक थे। सहारा इंडिया एक मल्टी बिजनेस कंपनी है जो हाउसिंग फाइनेंस, जीवन बीमा, म्युचुअल फंड, रियल एस्टेट, मीडिया इंडस्ट्री, फिल्म निर्माण, हेल्थ, ट्रैवल, वगैरा अनेक क्षेत्र में काम करता है। सुब्रत राय के ऊपर तमाम घोटालों के आरोप लगे थे। बताया गया था कि उन्होंने बहुत सारे निवेशकों का पैसा नहीं दिया जिसके कारण वह लंबे समय तक जेल में भी रहे थे।