बारिश से अभी राहत के नहीं आसार,जारी हुआ आरेंज अलर्ट

ख़बर शेयर करें -

21 March राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले 24 घंटे होगी झमाझम बरसात, कुछ दिनों तक नहीं मिलेगी बरसात से राहत

उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ है। मंगलवार को भी दिन की शुरुआत झमाझम बारिश के साथ हुई। पहाड़ से मैदान तक सोमवार रात से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है। जिसके चलते तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। आज भी राजधानी देहरादून सहित राज्य के अधिकांश जनपदों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि उत्तराखंड राज्य के कुमाऊं और गढ़वाल मंडल के अधिकांश स्थलों पर गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही ऊंचाई वालें इलाकों में बर्फबारी की संंभावना है। दून में भी गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि की संभावना है। तापमान में और गिरावट होने की संभावना है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और 10 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें 👉  वनाग्नि नियंत्रण के लिए बारिश पर नहीं रह सकते निर्भर, अधिकारियों को फील्ड पर उतरना होगा: सीएम

राज्य के कई इलाकों में रुक-रुक कर सोमवार सुबह से मध्यम से तेज बरसात हो रही है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के अधिकांश इलाकों में अगले 24 घंटे मौसम के तेवर यूं ही रहेंगे और पश्चिमी विक्षोभ के चलते अधिकांश इलाकों में गरज चमक के साथ बरसात के आसार हैं। कुछ स्थानों में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी होगी। मौसम विभाग के मुताबिक रुद्रप्रयाग, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा उत्तरकाशी और देहरादून में बारिश ओलावृष्टि की संभावनाएं हैं। वहीं ऊंचाई वाले क्षेत्रों की बात करें तो यहां बर्फबारी का भी अनुमान है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है जिसका प्रभाव आगामी 24 मार्च तक बना रहेगा। जिसके चलते 21और 22 मार्च को राज्य के अनेक स्थानों में हल्की से मध्यम बारिश और ओलावृष्टि की आशंका है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।