प्रदेश में फिर करवट बदलेगा मौसम, इन जिलों में होगी बारिश

ख़बर शेयर करें -

प्रदेश में एक बार फिर मौसम के बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार नौ से 11 अप्रैल तक हल्की बारिश प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो सकती है।
मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह के मुताबिक आठ अप्रैल को प्रदेशभर में धूप खिली रहेगी। मौसम बिल्कुल शुष्क रहेगा। नौ एवं दस अप्रैल को पहाड़ के तीन जिलों रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली में हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। 11 अप्रैल को प्रदेशभर में हल्की से हल्की बारिश के आसार है। वहीं 4000 मीटर ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।