मलबा हटाने को लगी पोकलेन पर गिरा मलबा, ऑपरेटर की मौत

ख़बर शेयर करें -

सड़क में मलबा हटाने के लिए लगी पोकलेन पर मलबा गिरने से ऑपरेटर की मौत हो गई। टनकपुर-तवाघाट एनएच में मलबा आने से वहां लगी पोकलेन के साथ ऑपरेटर करीब 50 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में ऑपरेटर की मौके पर ही मौत हो गई। 
जानकारी के अनुसार टनकपुर-तवाघाट एनएच में सोमवार सुबह करीब सवा छह बजे एलागाड़ के समीप हिलवेज कंपनी के ऑपरेटर मलबा सफाई के दौरान अचानक ऊपर से मलबा आने के कारण हिलवेज कंपनी का पोकलैंड मशीन का ऑपरेटर मशीन और मलबे के साथ गहरी खाई में गिर गया। पोकलैंड ऑपरेटर श्यामलाल (28) हिमाचल प्रदेश के चंबा निवासी की मौके पर ही मौत हो गई। एसएसबी और पुलिस की टीम ने रेस्क्यू कर शव को धारचूला अस्पताल पहुंचाया। घटना के बाद से सड़क का काम बंद है। आदि कैलाश, पंचाचुली यात्री और स्थानीय लोग दोनों तरफ फंसे है।इधर, एसडीएम मंजीत सिंह ने बताया की सड़क को जल्द खोलने के निर्देश दे दिए हैं।