रिमझिम फुहारों के बीच व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी ने निकाला विजयी जुलूस, मतदाताओं का जताया आभार

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की नई कार्यकारिणी ने नगर में विजयी जुलूस निकालकर मतदाताओं का आभार जताया। रिमझिम फुहारों के बीच सभी पदाधिकारी खुली जीप में सवार होकर पूरे नगर में घूमे और व्यापारियों के हितों के लिए कार्य करने का भरोसा दिलाया।
 व्यापार मंडल के नए नगर अध्यक्ष कवि जोशी, उपाध्यक्ष हेम चंद्र जोशी, महिला उपाध्यक्ष इंदु चौधरी, सचिव पुष्कर किरमोलिया, सह सचिव राहुल साह और कोषाध्यक्ष जगदीश कार्की ने खुले वाहन में सवार होकर स्टेशन मार्ग से पूरे नगरपालिका क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान पूरी कार्यकारिणी ने मतदाताओं का अभिवादन किया और विजयी बनाने के लिए आभार जताया। विदित हो कि बुधवार को व्यापार मंडल की नगर कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए थे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.