हेलीकॉप्टर और नाव की सवारी का जमकर लुत्फ उठा रहे मेलार्थी, सोमवार को दिखेगा पुष्पवर्षा का अद्भुत नजारा

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। उत्तरायणी मेले के पहले दिन बागेश्वर मेलार्थियों से गुलजार रहा। पूरे दिन बाजार में चहल-पहल बनी रही। लोगों ने सरयू नदी में नाव की सवारी का आनंद लिया तो हेलीकॉप्टर मैं बैठकर मेले के विहंगम नजारे भी देखे। सरयू नदी तट पर दीपदान और लेजर शो भी आकर्षक रहा।सोमवार को लोगों को बागनाथ धाम में आसमान से पुष्पवर्षा का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा।


मकर संक्रांति के दिन सुबह से ही सरयू स्नान के लिए श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया था। लोगों ने बाबा बागनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की और जरूरतमंदों को दान भी दिया। सरयू तट और सूरजकुंड में यज्ञोपवीत संस्कार कराए गए। मेलार्थियों ने सरयू बगड़ में लगे दुकानों से खरीदारी की और नुमाइशखेत मैदान में लगे झूले और चरखे का भी आनंद लिया। इस दौरान सांस्कृतिक मंच से होने वाले रंगारंग कार्यक्रमों का भी जमकर लोगों ने लुत्फ उठाया। नगर पालिका अध्यक्ष सुरेश खेतवाल ने बताया कि पहले दिन 81 लोगों ने हेलीकॉप्टर की सवारी की। सोमवार को नगर पालिका अध्यक्ष खेतवाल और उनकी धर्मपत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख रेखा खेतवाल निजी खर्च से हेलीकॉप्टर में बैठकर बागनाथ मंदिर में सवा कुंतल फूलों की वर्षा करेंगे।