जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर किया हमला, एक ग्रामीण जख्मी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। जंगली सुअर ने ग्रामीणों पर अचानक हमला कर दिया। हमले में एक ग्रामीण जख्मी हो गया। जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है। दिन दहाड़े सुअर के हमले के बाद क्षेत्रवासियों में दहशत है।
  मिली जानकारी के अनुसार गरुड़ तहसील के मजकोट गांव निवासी महादेव गिरी पुत्र नारायण गिरी और बलवंत पुरी पुत्र आत्मपुरी गोशाला में जानवरों को घास देने के लिए गए थे। इसी दौरान गोशाला के पास खेतों में दुबके जंगली सुअर ने अचानक महादेव गिरी पर हमला कर दिया। अचानक हमले से ग्रामीण सकते में आ गए और उन्हें संभालने का मौका तक नहीं मिला। साथी के शोर मचाने के बाद सुअर भागा। लोगों की मदद से जख्मी ग्रामीण को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ लाया गया। डॉ. कमल विष्ट ने बताया की युवक सिर, हाथ, छाती सहित घुटनो में गहरे जख्म हुए हैं।
घटना की सुचना मिलते ही वन क्षेत्र अधिकारी सुरेंद्र सिंह नेगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ पहुंचे। घायल व्यक्ति का हाल जाना साथ ही 5000 रुपये की सहायता राशि दी। उन्होंने कहा कि गांव में वन विभाग की गश्ती टीम भेजी जाएगी।