विधायक ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के साथ किया मध्याह्न भोजन, पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की दिला दी याद

ख़बर शेयर करें -


बागेश्वर। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया इन दिनों क्षेत्र भ्रमण पर हैं। शनिवार को उन्होंने प्राथमिक विद्यालय पोथिंग का औचक निरीक्षण किया। बच्चों के साथ बैठकर मध्याह्न भोजन का स्वाद भी लिया। विधायक की बच्चों के साथ बैठकर भोजन करने की तस्वीरों ने लोगों को जिले के पूर्व जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल की याद भी ताज़ा करवा दी।
विधायक गढ़िया अपने विधानसभा क्षेत्र में लगातार सक्रिय रहते हुए गांव-गांव का भ्रमण करते रहे हैं। इस दौरान वह बुजुर्गों से पैर छूकर आशीर्वाद लेते हैं, तो युवाओं से भी गर्मजोशी से मिलते हैं। वहीं विधायक बनने के बाद से गढ़िया कई बार कपकोट के चहुमुखी विकास की बात करते रहे हैं। शनिवार को विधायक ने बच्चों के साथ भोजन किया। विधायक को अपने साथ खाना खाते देखकर बच्चे भी काफी खुश दिखे। विधायक गढ़िया के बच्चों के साथ बैठकर भोजन करने की तस्वीरों के सोशल मीडिया में वायरल होने पर लोग सराहना कर रहे हैं, वहीं पूर्व डीएम मंगेश घिल्डियाल को भी याद कर रहे हैं। दरअसल मंगेश घिल्डियाल भी इसी तरह विद्यालयों में जाकर बच्चों के साथ भोजन करते थे और भोजन की गुणवत्ता भी जांचते थे। उन्होनें अपने कार्याकाल मे सभी अधिकारियों से भी घर में शुभ कार्य होने पर स्कूलों में सामूहिक भोज कराने की अपील की थी। जिसका जिले में काफी दिनों तक असर दिखा। अब भी कुछ विद्यालयों में शिक्षक इस परिपाटी का पालन कर रहे हैं।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.