भद्रतुंगा पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पारिवारिक गुरु महामंडलेश्वर अभिरामदास त्यागी भद्रतुंगा पहुंचे हैं। वह कुछ दिन यहां रहकर साधना करेंगे। उनके साथ भक्तों की एक टोली भी यहां पहुंची है।
 प्रधानमंत्री मोदी के गुरु महामंडलेश्वर त्यागी को सरमूल, भद्रतुंगा से बेहद लगाव है। उत्तराखंड की यात्रा के दौरान वह एक बार यहां जरुर पहुंचते हैं। सरमूल, सहस्त्रधारा, भद्रतुंगा विकास ‌समिति के अध्यक्ष भगवत कोरंगा और सलाहकार दयाल कुमल्टा ने बताया कि महामंडलेश्वर त्यागी कई बार यहां आ चुके हैं। सरमूल को विश्व मानचित्र में अलग पहचान दिलाने के लिए चल रही पहल में उनका अहम योगदान रहा है। उन्होंने बताया कि वह केदारनाथ आए थे, जहां से वह यहां पहुंचे हैं और कुछ ‌दिन यहीं रहकर साधना करेंगे।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.