पहाड़ी दरकने से निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत, बालबाल बचा सेना का वाहन

ख़बर शेयर करें -

पिथौरागढ़। धारचूला के तवाघाट-लिपुलेख नेशनल हाइवे में पहाड़ी दरकने से निर्माण कार्य में लगे मजदूर की मौत हो गई है। हादसे में एक मजदूर घायल हो गया है। पहाड़ी से गिरे बोल्डरों की चपेट में सेना का वाहन भी आ गया। हादसे में सेना के दो जवान बालबाल बचे।

गर्ग एंड गर्ग कंपनी के जेई महेंद्र धामी ने बताया कि मंगलवार की शाम एनएच में ब्लास्टिंग के लिए मजदूर होल बनाने का कार्य कर रहे थे। इसी दौरान अचानक पहाड़ी खिसक गई। लामारी पेलसीती झरने के पास पहाड़ी दरकने से एनएच में कार्य कर रहे  गर्ग एंड गर्ग कंपनी के 45 वर्षीय डडेलधूरा नेपाल निवासी नर बहादुर रोका पुत्र प्रेम सिंह रोका की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 38 वर्षीय पदम सिंह कुंवर पुत्र वीर सिंह दार्चुला नेपाल निवासी मजदूर घायल हो गया। घायल मजदूर को सीएससी धारचूला में उपचार हेतु लाया गया है। बोल्डरों की चपेट में आने से सेना की जिप्सी क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान कंपनी की पोकलेन मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई है।

Ad Ad

Leave a Reply

Your email address will not be published.