उत्तरायणी मेले के चलते शहर का बदला ट्रैफिक प्लान, 14 जनवरी से प्रभावी रहेगा ट्रैफिक प्लान

ख़बर शेयर करें -

बागेश्वर। नगर क्षेत्र में आयोजित होने वाले ऐतिहासिक उत्तरायणी मेले के चलते बागेश्वर नगर के ट्रेफिक प्लान में बदलाव किया गया है। यातायात पुलिस बागेश्वर द्वारा जारी ट्रैफिक प्लान के मुताबिक ट्रैफिक रूट प्लान दिनांक: 14-01-2024 को प्रातः 08:00 AM से 21-01-2024 तक प्रभावी रहेगा।शहर क्षेत्र में सभी भारी/ टेक्सी वाहनों का प्रवेश मेला समाप्ति तक पूर्ण रुप से वर्जित रहेगा। अति आवश्यक सेवाओं (जैसे- दूध, गैस, सब्जी, खाद्यान्न के वाहन)/प्राइवेट वाहनों का पास होने पर ही शहर में आवागमन रहेगा।टैक्सी वाहनों का निर्धारित स्टेण्ड से नगर की ओर प्रवेश पूर्णतया वर्जित रहेगा।01- अल्मोड़ा ताकुला रोड से आने वाले वाहन जिनको गरुड़ रोड जाना है जजी(नदि गाँव) बाईपास होते द्यांगड से अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।02- अल्मोड़ा/ताकुला से कपकोट/भराड़ी/काण्डा/पिथौरागढ़/शामा आने/जाने वाले समस्त भारी/हल्के वाहन बिलौना बाइपास होते हुए अपने गन्तव्य को आएंगे/ जाएंगे।3- पिथौरागढ़/कपकोट/भराड़ी/शामा से गरुड़/कौसानी/सोमेश्वर को आने/जाने वाले हल्के/भारी वाहन आरे बाईपास से होते हुए द्यांगड से अपने गन्तव्य को आएंगे/जाएंगे।दो पहिया पार्किंग- 01- बस स्टेशन- बाइक पार्किंग02- मीट मार्केट कांडा रोड-बाइक पार्किंग1- कपकोट / भराडी से आने वाले टैक्सी वाहन डिग्री कालेज मैदान में पार्क किये जायेगें।2- गरुड़ से मेला हेतु आने वाले प्राइवेट वाहन द्यागड़ बाई पास होते हुए डिग्री कालेज मैदान में पार्क होंगे। 3- तकुला से मेला हेतु आने वाले वाहन तकुला बेरियर से पीछे रोड के एक साइड व ठण्डी सड़क (तूनेरा गधेरा) में पार्क होंगे। 4- काण्डा से मेला हेतु आने वाले प्राइवेट वाहन पुराना आर०टी०ओ० काण्डा रोड में एक साइड पार्क होंगे। नोट- सभी टैक्सी वाहन अपने बैरियरों से पूर्व निर्धारित स्थान पर अपने वाहन खड़े करेंगे।कोई भी वाहन बाजार में अनावश्यक प्रवेश नही करेंगे। बैरियर1 डिग्री कॉलेज तिराहा।2-गरुड़ टैक्सी स्टैंड। 3-ताकुला बैरियर।4-कांडा बैरियर (भागीरथी तिराहा)।

यह भी पढ़ें 👉  ब्रेकिंग: वन विकास निगम के अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी का निधन